मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के बीच से गायक खोजे जायेंगे। इसके लिए एआईसीटीई इंजीनियिरंग कॉलेजों में आर्टिस्ट इन रेजिडेंस कार्यक्रम चलायेगा। इस कार्यक्रम के लिए सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है। इस कार्यक्रम में छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को तलाशा जायेगा। एआईसीटीई ने सभी इंजीनियिरंग कॉलेजों को कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों का विकास सब तरह से किया जाना है। इसलिए छात्रों में जो अन्य प्रतिभाएं दबी हैं, उन्हें बाहर लाने का काम कॉलेज और शिक्षकों को करना है। अगर कोई छात्र गाने, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक चीजों में रुचि रखता है तो उसे सबके सामने लाया जायेगा। ऐसे छात्रों को चिन्हित कर कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी प्रस्तुति कराई जायेगी। शिक्षकों को भी...