मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी सहित राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच से सात जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा। बीसीईसीई ने नामांकन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पूरे राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9181 और एमआईटी में 492 सीटें आवंटित की गई हैं। रिजल्ट को लेकर किसी भी छात्र को आपत्ति हो तो तीन जुलाई तक बीसीईसीई ने आपत्ति मांगी थी। बीसीईसीई ने कोटिवार सीटें सभी कॉलेजों को आवंटित की हैं। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि इसबार एमआईटी में बीटेक के 10 ब्रांच में दाखिला लिया जायेगा। इसबार केमिकल इंजीनियिरंग ब्रांच में भी दाखिला होगा। कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स में सीटें बढ़ी हैं। दोनों में इसबार 60 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा। प्राचार्य ने बताया कि छात्र को अपने सर्टिफिकेट और बीसीईसीई से ...