अलीगढ़, मार्च 12 -- फोटो, - विधान परिषद की शिक्षा का व्यावसायीकरण जांच समिति के निर्देश - पीएम सुरक्षा बीमा योजना में विद्यार्थियों का 12 रुपये में पंजीकरण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यावसायीकरण जांच समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को सर्किट हाउस में हुई। बैठक में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के समय ली जाने वाली काशन मनी को शत-प्रतिशत लौटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये में विद्यार्थियों का पंजीकरण कराने के भी आदेश दिए गए। समिति के सभापति व सदस्य विधान परिषद डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर असंतोष जताया। जिलाधिकारी...