मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को अपरेंटिसशिप मिलेगी। एआईसीटीई इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अपरेंटिसशिप इंबेडेड डिग्री कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत बीटेक करनेवाले छात्रों को आठवें सेमेस्टर में अपरेंटिसशिप करायी जायेगी। इसके तहत छात्रों को स्टाइपन भी दिया जायेगा। एआईसीटीई ने नई शिक्षा नीति के तहत यह कवायद शुरू की है। एआईसीटीई का कहना है कि इस अपरेंटिसशिप कार्यक्रम में इंजीनियिरंग के छात्रों को उद्योगों में होनेवाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। एआईसीटीई का कहना है कि इस कार्यक्रम से इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार मिलने में भी आसानी होगी। छात्रों को उद्योगों में काम करने का अनुभव होगा। एआईसीटीई के अनुसार इस अपरेंटिसशिप में छात्रों को नये स्किल सीखने का मौका दिया जाये...