जमशेदपुर, जुलाई 15 -- झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक नामांकन के लिए प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब शेष बची सीटों के लिए दूसरी ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थी 17 जुलाई तक च्वाइस फीलिंग कर सकेंगे। इसके बाद 18 जुलाई तक अभ्यर्थी अपनी पसंद में बदलाव कर सकते हैं। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा 21 जुलाई से 26 जुलाई तक द्वितीय चरण का सीट आवंटन किया जाएगा। इसी अवधि में आवंटित संस्थानों में नामांकन भी लिया जाएगा। दूसरी काउंसिलिंग के बाद यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन्हें तृतीय काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। इसके बाद भी सीटें खाली रहने पर विशेष काउंसिलिंग की जाएगी। गौरतलब है कि झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स में प्रवेश जेईई मेन के स्कोर के आधार पर...