पटना, अप्रैल 7 -- पटना, वरीय संवाददाता। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों में काफी आक्रोश है। इस बार जारी किये गए दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं। इसके विरोध में छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। सत्र 2023-27 के दूसरे सेमेस्टर में करीब 11 हजार छात्रों में से 1200 को ईयर बैक लगा है। ईयर बैक लगने से छात्र परेशान हैं। आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्र विश्वविद्यालय से प्रमोट करने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने सुबह 10 बजे से लेकर चार बजे तक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्रों के हंगामे के चलते करीब दो घंटे तक मीठापुर इलाका जाम रहा। छात्रों ने कहा कि परीक्षा में कई विद्यार्थियों को 0.01 तो कई को 0.02 प्वाइंट से फेल कर दिया गया...