मधेपुरा, मई 22 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार रात फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट में चार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी छात्रों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान भी दोनों गुट मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य अरविंद कुमार अमर अन्य कर्मचारियों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जख्मी छात्रों से बात कर घटना की जानकारी ली। बताया गया कि अंतिम वर्ष के छात्र सोनू और अन्य ने पार्टी के दौरान जातिसूचक गाना बजाने को लेकर विरोध किया था। इस दौरान कॉलेज परिसर में भी कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान सोनू कुमार को अंतिम वर्ष के छात्र प्रिंस कुमार ने एक थप्पड़ लगा दिया था। बाद में अन्य छात्रों के द्व...