पलामू, नवम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के बसौरा स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 27 छात्रों ने 27 यूनिट रक्त दान किया। रक्तदान शिविर में संग्रह किया गया रक्त मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जमा हुआ। शिविर का आयोजन मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से किया गया था। एचडीएफसी बैंक ने विद्यार्थियों को फल आदि का सहयोग दिया। शिविर को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव के माध्यम से किए जाने वाले दान में सबसे उच्च कोटि का परोपकार है। रक्तदान अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक होता है। रक्तदान के लिए युवा वर्ग...