भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) के विद्यार्थियों ने हाल ही में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन किया है। कॉलेज के पांच से अधिक विद्यार्थियों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा के माध्यम से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उप-प्राचार्य पद के लिए हुआ है। चयनित छात्रों में अमित कुमार गामी शामिल हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्हें सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। सुमन सौरव सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। उन्हें 121वीं रैंक हासिल हुई है। अतुल कुमार सिविल इंजीनियरिंग शाखा से हैं। उन्हें 100वीं रैंक हासिल हुई है। निधि कुमारी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्हें 152वीं रैंक मिली है। संजना कुमारी सिविल इंजीनियरिंग शाखा...