गोपालगंज, जुलाई 17 -- कुचायकोट। सिपाया स्थित गोपालगंज इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के आधार पर दूसरे चरण की काउंसलिंग 16 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस चरण में भी छात्रों की अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है। इससे पूर्व पहले चरण की काउंसलिंग में 55 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया था। कॉलेज में सात ब्रांचों में कुल 360 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...