लखनऊ, अगस्त 11 -- इंजीनियरिंग के डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की फीस नहीं बढ़ेगी। निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों को इससे बड़ी राहत मिल गई है। प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 2025-26 में शुल्क बढ़ोत्तरी न किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रवेश व फीस नियमन समिति की ओर से मानक शुल्क में बढ़ोत्तरी किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रभाकर चंद्र मिश्र की ओर से किसी भी तरह की फीस बढ़ोत्तरी न किए जाने का आदेश जारी किया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग का कहना है कि शुल्क बढ़ाए जाने से सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के छात्र व निर्धन छात्र प्रभावित होंगे। ऐसे में शुल्क बढ़ाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे में पिछले...