चमोली, जून 1 -- भविष्य के इंजीनियर सिर्फ एक क्षेत्र में ही नहीं जीवन और उद्यम के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर कुछ नया और विशिष्ट करने की चाहत रखते हैं। राजकीय प्रौद्योगिकसंस्थान, कोठियालसैंण गोपेश्वर चमोली में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन में यह देखने को मिला। स्टार्ट अप बूट कैंप में इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं ने नयी योजनाओं को बेहतर ढंग से बताया। आईआईएम काशीपुर फीड और जिला उद्योग केंद्र, गोपेश्वर के सह-आयोजन से स्टार्ट अप कैंप का आयोजन किया गया। स्टार्ट अप बूट कैंप के उद्घाटन सत्र में राज्य मंत्री और हथकरघा एवं हस्तशिल्प के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने युवाओं को पर्वतीय क्षेत्रों में हथकरघा और हस्तशिल्प के क्षेत्र में नवाचार लाने के आगे आने और कुछ नया कर दिखाने का सुझाव दिया। कहा नये दौर की दुनिया में हस्तशिल्प...