गाज़ियाबाद, जून 25 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियरिंग के छात्र से मोबाइल छीन लिया। वारदात 19 जून की है, जिसमें मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के स्टाफ क्वॉर्टर में अपने मामा के साथ रहने वाले अंकित सिंह काइट ग्रुप इंस्टीट्यूशंस से बीटेक कर रहे हैं। 19 जून की शाम को वह घर से मोहननगर मेट्रो स्टेशन की ओर साइकिल से जा रहे थे। स्टेशन के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पीड़ित के मुताबिक बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर थे। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फुटेज से पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...