मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मोतिहारी (मैकेनिकल विभाग) के छात्र सुमन कुमार ने 2020-24 बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बी.ई.यू. (बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय) की द्वितीय दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक व 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सुमन कुमार की इस उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय सहित विशेषकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग गौरवान्वित है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवीन कुमार तथा मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रवि कुमार ने संयुक्त रूप से सुमन कुमार को सम्मानित करते हुए उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्राचार्य डा. नवीन कुमार ने कह...