मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी और बिहार के दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को एआईसीटीई के पोर्टल के जरिये उनके कॉलेज के शहर में इंटर्नशिप नहीं मिलेगी। एआईसीटीई पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना है तो उन्हें गुजरात जाना होगा। एआईसीटीई के इंटर्नशिप पोर्टल पर सिर्फ गुजरात की ही कंपनियों ने रजिस्टर किया है। इसके अलावा उत्तर भारत या दक्षिण भारत के किसी भी जिले में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन नहीं है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा का कहना है कि एआईसीटीई छात्रों को इंटर्नशिप के मौके देती है। जहां की कंपनियां रजिस्टर्ड होती हैं, छात्र वहां आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल के अलावा एमआईटी खुद से प्रयास कर छात्रों को इंटर्नशिप बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी जैसे संस्थानों में...