रांची, अगस्त 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स वर्ष 2019 से जे*पी*एस*सी सहायक अभियंता (एई) भर्ती विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं। जेपीएससी और सरकार से निराश छात्रों ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके लिए अभियान चलाया। छात्रों ने जे*पी*एस*सी सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा का विज्ञापन निकालने की मांग की। छात्रों ने कहा कि अंतिम भर्ती 2019 में हुई थी और अब तक पूरे 6 साल बीत चुके हैं। राज्य गठन के 25 वर्षों में मात्र 3 बार (2007, 2013, 2019) एई भर्ती आई है, जबकि जेपीएससी सिविल सेवा की 13 बार विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। युवाओं का कहना है कि यह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के साथ सीधा अन्याय है। पिछले वर्षों में अभ्यर्थी कई बार छात्र संगठनों, विधायकों, मंत्रियों और यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी मिलकर भर्ती की मांग ...