पलामू, फरवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू के छात्रों ने मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 'उड़ान भारत नामक सामाजिक पहल की शुरुआत की। छात्रों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद और वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है। जिससे वे भी अपने सपनों को साकार कर सकें। अभियान के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र की मुखिया गुड्डी देवी और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य संजय सिंह ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। मुखिया ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है। 'उड़ान भारत बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल है। प्राचार्य ने छात्रों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे छात्रों की सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय मिलता है। मौके पर इंजीनियरिंग कालेज के अध्य...