हरिद्वार, सितम्बर 11 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सिविल सर्विसेज में करियर अवसर विषय पर आयोजित कार्यशाला में कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा गुरुकुल विवि ने हमेशा अपने छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ मूल्य-आधारित शिक्षा देने का प्रयास किया है। कुलपति ने इंजीनियरिंग के छात्रों को सिविल सर्विस में करियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला न केवल सिविल सेवाओं के महत्व को रेखांकित करती है, बल्कि छात्रों को यह समझने का अवसर देती है कि कैसे वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज के उत्थान के लिए कर सकते हैं। कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने कहा कि संकाय सदैव छात्रों को बहुआयामी अवसर देने के लिए अग्रसर रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...