मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंजीनियरिंग के छात्रों को नौकरी का झांसा देकर ठगी की जा रही है। इस बारे में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को अलर्ट जारी किया है। एआईसीटीई की तरफ से इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है। एआईसीटीई ने कहा है कि जालसाजों द्वारा इंजीनियरिंग के छात्रों को नौकरी का फर्जी ऑफर लेटर भेजकर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को इससे सावधान रहने की जरूरत है। जालसाज फर्जी ऑफर लेटर देकर छात्रों से पैसे की ठगी कर रहे हैं। एआईसीटीई ने कहा है कि जालसाज एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय का फर्जी इस्तेमाल कर रहे हैं। वह छात्रों को फर्जी ईमेल आईडी भेजकर उनसे बायोडाटा मंगवा रहे हैं और उस पर फर्जी ऑफर लेटर भेज दे रहे हैं। एआईसीटीई...