मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में इंजीनियरिंग के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों के लिये इन-हाउस ट्रेनिंग हैंड्स ऑन आईओटी विद पायथन का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक डा. एसएन चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह प्रशिक्षण डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के साथ साझेदारी में सॉफ्टप्रो इण्डिया प्रा. लि. कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में छात्र इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) को विस्तार से समझकर उस पर आधारित कुछ प्रोजेक्ट्स भी डिजाईन करेंगे। इस अवसर पर इं. कनुप्रिया, डा. आशीष चौहान, इं. इंदु चौहान, इं. आशीष सिंह, इं. बिजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...