नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- तेजी से बदलती तकनीक, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप कल्चर के इस दौर में इंजीनियरों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। हर साल देशभर से लाखों छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में शानदार पैकेज पर नौकरी हासिल कर रहे हैं। भारत आज दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा इंजीनियर तैयार होते हैं। देश में करीब 7 हजार से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज और संस्थान हैं, जहां से हर साल बड़ी संख्या में युवा इंजीनियर निकलते हैं। टाटा, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियां भारतीय इंजीनियरों को बड़े पैमाने पर रोजगार देती हैं। ऐसे में सही इंजीनियरिंग ब्रांच का चुनाव करना एक मजबूत और सफल करियर की नींव बन सकता है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन, जिनका भविष्य उज्ज्...