नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- लवित शर्मा की कहानी दिखाती है कि सही मार्गदर्शन से कैसे एक व्यक्ति का जीवन बदल सकता है। 12वीं कक्षा में उन्होंने एनडीए की परीक्षा दी और पास भी हुए। दून डिफेंस ड्रीमर्स में उन्हें सशस्त्र बलों के बारे में पता चला जिससे उनकी रुचि बढ़ी। उन्हें एहसास हुआ कि नौसेना में उन्हें रोमांच और अनुभव मिलेगा जो इंजीनियरिंग में नहीं मिल सकता।उम्मीदवार से नौसेना अकादमी तक लवित शर्मा की प्रेरणादायक कहानी सेना बलों में जाने का हर सफर बचपन के सपने से शुरू नहीं होता। कई बार, जीवन का सबसे बड़ा रोमांच एक अनपेक्षित मोड़ लेने पर मिलता है। आज हम एक ऐसी ही असाधारण कहानी साझा कर रहे हैं - लवित शर्मा की, जिन्होंने एक अनिच्छुक उम्मीदवार से भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए अनुशंसित कैडेट बनने तक का सफर तय किया। उनकी कहानी उन सभी छात्रों के लिए ...