कन्नौज, फरवरी 28 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से गोद लिए गांव अहेर में गुरूवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने करीब 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो.मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि रक्त दान केवल दान नहीं अपितु जीवन बचाने का एक पुण्य कार्य है। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इंजीनियरिंग कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवकों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार...