मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत मय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में 20 घंटा से बेहोश छात्र को पुलिस की मौजूदगी में हॉस्टल के रूम का ताला तोड़ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान होश आने पर इंजीनियरिंग के थर्ड इयर का छात्र पीयूष कुमार ने बताया कि गुरूवार की दोपहर खाना के बाद वह अपने रूम में सोने गया था। इसके बाद वह कैसे बेहोश हुआ उसे पता नहीं है। प्राचार्य डा. आलोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे पीयूष के दोस्तों से जानकारी मिली कि उसका रूम अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बाद भी जब पीयूष ने दरवाजा नहीं खोला तो मुफस्सिल थाना को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में हॉस्टल के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया जहां पीयूष अर्द्धबेहोशी की अवस्था में पड़ा था। जिसे इलाज के ल...