हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- रामानंद इंस्टीट्यूट में वार्षिक खेलों के तहत शुक्रवार को वॉलीबॉल में इंजीनियरिंग और बीकॉम की टीमों ने जीत दर्ज की। टेबल टेनिस में बीकॉम के युवराज और फार्मेसी की शानू ने चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। विजेताओं को संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी और निदेशक वैभव शर्मा ने सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। युवाओं के वॉलीबॉल मुकाबले में पहले चरण के बाद फार्मेसी-ए, फार्मेसी-बी और इंजीनियरिंग टीमों ने क्वालीफाई किया। तीनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में फार्मेसी-ए और इंजीनियरिंग टीम पहुंचीं। निर्णायक मैच में इंजीनियरिंग टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम में अभय, कार्तिक, ध्रुव, रोहित, जतिन, जीतेंद्र और अभिषेक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...