हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 16 -- दिल्ली के ग्रेटर नोएडा स्थित एक लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहे पूर्णिया के बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पूर्णिया से मृतक छात्र के पिता एवं सगे- संबंधी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। मृतक छात्र की पहचान शहर के मधुबनी थाना के रिफ्यूजी टोला निवासी कार्तिक डे के 24 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। वह ग्रेटर नोएडा के यूनिवर्सिटी के बीटेक के कम्प्यूटर साइंस के अंतिम सेमेस्टर का छात्र था। छात्र के पिता ने बताया कि शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध थाना की पुलिस ने शिवम के आत्महत्या कर लेने की सूचना दी। जिसके बाद वे परिजनों के साथ वहां के लिए रवाना हुए। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। उन्होंने कालेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने गौतम ब...