नई दिल्ली, मई 5 -- मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खराब फॉर्म में थे लेकिन पिछले कुछ मैचों में रोहित के बल्ले ने जमकर रन बटोरे हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि वह जारी सीजन में ज्यादा समय तक फील्डिंग नहीं करते दिख रहे हैं और ज्यादातर बार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे हैं। सोमवार को मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करने का फैसला सीजन की शुरुआत में ही लिया गया था। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को हल्की चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें इस रोल में रखा गया। रोहित शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें इम्पैक्...