लातेहार, मई 4 -- चंदवा, प्रतिनिधि। कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार की शाम लगभग साढे चार बजे से 5 बजे तक एक मालगाड़ी खड़ी रही। बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी जंक्शन पूर्वी केबिन स्थित रेलवे समपार फाटक पर मालगाड़ी खड़ी रहने से रेलवे फाटक के दोनों छोर पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके कारण लोग काफी परेशान देखे गए। रेलवे के अधिकारी व कर्मियों की तत्परता से किसी प्रकार मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। लगभग 5 बजे के बाद आवागमन सामान्य हो पाया। फाटक खुलने के बाद वाहनों की आपाधापी में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यह माजरा लगभग प्रतिदिन का है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी समस्याओं का सामना उन्हें प्रतिदिन करना पड़ता है, लेकिन इससे रेलवे का कोई...