उरई, नवम्बर 9 -- आटा। झांसी कानपुर रेलमार्ग के आटा स्टेशन परिक्षेत्र में अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई। जिससे ट्रेन आटा रेलवे क्रॉसिंग के पास 20 मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन चालक ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया और तकनीकी टीम ने आकर समस्या को ठीक किया, तब कहीं जाकर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। रविवार सुबह गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकी खराबी से ट्रेन को रोकना पड़ा। आटा रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से वाहनों की कतार लग गई। तकनीकी टीम ने 20 मिनट में समस्या को हल किया, जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। घटना के कारण ट्रेन को लगभग 20 मिनट तक रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी हुई और रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम की स्थिति ...