लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ। जम्मू से चल कर बनारस जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस का इंजन आलमनगर और काकोरी स्टेशन के बीच काकोरी के आउटर पर फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन एक घंटा खड़ी रह गई। दूसरा इंजन भेज कर ट्रेन को लखनऊ लाया गया। जिसके चलते ट्रेन चारबाग स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 9 मिनट की देरी से पहुंची। बेगमपुरा एक्सप्रेस जब काकोरी स्टेशन के पास पहुंची तभी उसका इंजन फेल हो गया। ट्रेन खड़ी हो गई। लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। उधर, ट्रेन के काकोरी स्टेशन के आउटर पर खड़ा रहने से यात्री परेशान हो गए। कुछ यात्रियों ने इंजन पर पहुंच कर लोको पायलट से ट्रेन रोके जाने कारण पूछा तो पता चला कि इंजन फेल हो गया। दूसरा इंजन पहुंचने पर ट्रेन को लखनऊ के लिए एक घंटा बाद चलाया गया। चारबाग स्टेशन पहुंचते-पहुंचते ट्रेन और नौ मिनट लेट हो गई। ...