नई दिल्ली, जुलाई 2 -- कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने अमेरिका में 4,43,899 वाहनों को वापस बुलाने (Recall) का फैसला किया है। इसका कारण इंजन से जुड़ा एक गंभीर मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट (उत्पादन दोष) है, जो इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है या उसे पूरी तरह फेल कर सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी वजह जानते हैं। यह भी पढ़ें- निसान ने भारतीय मार्केट से निकलने की अफवाह को किया खारिज, जानिए डिटेल्सक्यों हो रहा है रिकॉल? NHTSA (National Highway Traffic Safety Administration) के मुताबिक, निसान के कुछ मॉडल्स के इंजन में ऐसी खराबी पाई गई है, जो इंजन को डैमेज कर सकती है या पूरी तरह बंद कर सकती है। इससे सड़क हादसे का खतरा भी बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर निसान ने सभी 4,43,899 वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है। निसान के मुताबिक, केवल 1.2% वाहनों में ही यह सम...