प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ठंड के मौसम में ट्रेनों के इंजन फेल होने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने पूरे देश में 30 दिनों का विशेष अभियान 'मिशन पेंटोग्राफ' शुरू करने का फैसला किया है। इसी महीने से सभी जोन में इंजनों की सघन जांच शुरू हो जाएगी। रेलवे की समीक्षा में सामने आया कि हाल ही में पूर्व मध्य रेलवे के गंज ख्वाजा-चंदौली मझवार सेक्शन में एक इंजन पेंटोग्राफ में लगी छोटी सी स्प्लिट पिन खराब होने से फेल हो गया था, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। जांच में माना गया कि समय पर जांच हो जाती तो इंजन फेल होने से बचाया जा सकता था। इसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक वी. वेंकटसुब्रमण्यम ने एनसीआर समेत सभी जोन को निर्देश दिए हैं कि अगले एक महीने तक हर लोको शेड और ट्रि...