लखनऊ, जून 23 -- चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़े इंजन पर एक युवक चढ़ गया। ऊपर पहुंचते ही वह ओएचई लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आरपीएफ ने उसे अस्पताल भिजवाया। उसकी पहचान नहीं हो सकी। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन के बाराबंकी साइड पर एक इंजन खड़ा था। रात आठ बजे के आसपास एक युवक वहां घूमता हुआ पहुंचा। कुछ देर इंजन के पास खड़ा रहा। उसके बाद अचानक उस पर चढ़ गया। यह देख कर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और इंजन की छत पर चढ़ने लगा। छत पर चढ़ने के बाद जैसे ही खड़ा हुआ ओएचई लाइन से छू गया। इससे लाइन से तेज चिनगारी निकली और युवक अचेत होकर इंजन की छत पर लटक गया। यह देख कर प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी थाना को दी। कुछ...