बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंबेडकनगर और मऊ जिले के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जिले के कलवारी और लालगंज थानाक्षेत्र के साथ ही अम्बेडकरनगर से चोरी किए गए छह लिस्टर इंजन और एक पम्पिंग सेट बरामद किया गया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी अभिनंदन ने धरपकड़ का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि इंजन चोरी की घटनाओं को देखते हुए इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एसओजी के साथ कलवारी थाने की टीम भी जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता देखकर उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख वाहन चालक गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन तभी गाड़ी बंद हो गई...