चंदौली, मई 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। भागलपुर से नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस का इंजन पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार की रात 08.22 बजे खराब हो गया। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटा प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इस दौरान विभागीय कर्मचारी इंजन के तकनीकी खराब दूर करने का प्रयास किये। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दूसरा इंजन लगाकर आगे के लिए रवाना किया। ट्रेन के काफी देर तक खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर मंगलवार की रात 08.20 बजे भागलपुर से नई दिल्ली जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस पहुंचा। इस दौरान जैसे ही निर्धारित ठहराव के बाद आगे रवाना होने लगी इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे ट्रेन खड़ी हो गई। इसकी जानकारी होने पर विभागीय कर्मचारी इंजन के तकनीकी खराब दूर करने का प्रयास किये। लेकिन सफलता नह...