वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी सिटी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार दोपहर फेल हो गया। गाड़ी सिटी स्टेशन से आगे स्थित लेवल क्रॉसिंग पर 3:07 घंटे खड़ी रही। दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कैंट, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जं. स्टेशनों पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। वाराणसी सिटी स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार को शुक्रवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 2:05 बजे रवाना हुई। स्टेशन से आगे बढ़ते ही लेवल क्रॉसिंग के पास इंजन के अगले केबिन में गड़बड़ी आ गई, जिससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (गार्ड) ने इसकी सूचना सिटी स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचे यांत्रिक विभाग के क...