जमुई, जुलाई 12 -- सिमुलतला। निज संवाददाता 63209 अप देवघर - पटना मेमू के इंजन में गड़बड़ी के कारण जसीडीह - झाझा अप रेलखंड में आवागमन प्रभावित रहा। मिली जानकारीनुसार गाड़ी के इंजन के पहिया में खराबी बताया गया। जिसके चलते 63209 अप देवघर - पटना मेमू सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही। झाझा से टीएक्सआर की टीम पहुंच कर इंजन की जांच किया। । जांच के बाद सुबह 10:03 बजे ट्रेन को मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झाझा के लिए रवाना किया गया। टीएक्सआर टीम ने बताया कि पहिए में खराबी है, मरम्मत झाझा में होगी। टीम ने नाम बताने से इनकार किया। ट्रेन में गड़बड़ी की जानकारी पीछे के स्टेशन लहाबन स्टेशन में ही आई थी। लहाबन में गाड़ी 7:43 में आई और 7:58 में खुली। लहाबन से सिमुलतला स्टेशन आने में ट्रेन को लगभग 10 मिनट का समय लगता है। यह गाड़ी सिमुलतला पहुंचने में करीब ...