मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। मानिकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान भर्राही थाना क्षेत्र के मदनपुर मतनाजा निवासी सत्तो यादव के रूप में की गयी। उनकी लाठी, चप्पल और कुर्ता पास में पड़े मिले थे। कुर्ता में मिले आधार कार्ड से लोगों ने पहचान की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार सत्तो यादव ट्रेन से पूर्णिया जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में उनका पैर फिसल गया। वे ट्रेने से नीचे गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हादसे में उम्रदराज व्यक्ति की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरपीएफ के एसआई न...