संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की कोतवाली खालीलाबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शाखा प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी विकास बैंक खलीलाबाद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और गबन का केस दर्ज किया। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने षडयंत्र के तहत जालसाजी करके पीड़ित के नाम पर इंजन और थ्रेसर ऋण पर खरीद होना दिखाकर 60 हजार रुपये हड़प लिया। बैंक से ऋण बकाया का नोटिस मिलने पर पीड़ित को जानकारी हुई तो परेशान हो गया। धनघटा क्षेत्र के चपरा पूर्वी निवासी रामनेवास पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल का आरोप है कि विजेंद्र चौबे निवासी मड़पौना उसके घर जाकर इंजन एवं थ्रेसर का ऋण दिलाने के बहाने उत्तर प्रदेश सहकारी विकास बैंक खलीलाबाद में उसे 24 मार्च 2016 को घर से ले गए। कुछ कागजात पर उससे हस्ताक्षर करवाया तथा फोटो खिंचवाए। उसको बताया कि त...