पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पूरनपुर। मंडी में सेंटर इंचार्ज के साथ गाली गलौज और सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ करने के मामले में एक किसान नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सरकारी धान खरीद में बाधा डालने, किसानों का उत्पीड़न करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सेंटर इंचार्ज ने किसान नेता के मंडी में आने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। मंडी में लगे सरकारी धान क्रय केदो पर खरीद चल रही है। बीते 31 अक्टूबर को किसान नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी एक धान क्रय केंद्र पर पहुंच गए। जबकि उनका धान केंद्र पर नहीं था। आरोप है गुरप्रीत ने केंद्र पर मौजूद सरकारी कर्मचारी और अधिकारी से गाली गलौज की और उन्हें धमकाया। आरोप है आरोपी गुरप्रीत सिंह ने अभिलेखों से छेड़छाड़ करते हुए मंडी में चालू सरकार की धान खरीद योजना में बाधा डाली। इसके साथ ही किसानो का उत्...