कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुइ्र कार्रवाई भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। मूरतगंज ब्लॉक के सैंता कम्पोजिट विद्यालय में इन दिनों शिक्षक स्टाफ भारी तनाव और असुरक्षा की भावना से गुजर रहा है। विद्यालय के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक सबिता अम्बर आए दिन एससी/एसटी एक्ट की धमकी देकर स्टाफ के अन्य सदस्यों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। महकमे के जिम्मेदार हैं कि शिक्षकों की समस्सयाओं को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक की यह कार्यशैली विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि शिक्षकों को भय और असहजता के बीच काम करना पड़ता है। मामले को और गंभीर बनाते हुए सहायक अध्यापक अंकिता श्रीवास्तव के...