नई दिल्ली, जून 26 -- सोशल मीडिया पर अकसर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइक वॉन के बीच आपने जुबानी जंग देखी होगी। ये दोनों दिग्गज अकसर X पर एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी दोनों के बीच सोशल मीडिया वॉर जारी है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को पहले टेस्ट में 471 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद माइकल वॉन ने X पर फिर वसीम जाफर को छेड़ा। वॉन ने जाफर की चुटकी लेते हुए लिखा, "इवनिंग जाफर.उम्मीद है कि आप ठीक होंगे.. #1-0।" जाफर ने इसके जवाब में वॉन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लखा, "खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से चिंतित कर दिया। जीत का आनंद लें, माइकल, हम वापस आएंगे।" Happy that a young Indian team ...