नई दिल्ली, जून 17 -- भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। भारत और इंग्लैंड अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में होगा। इंग्लैंड में भारत की कमान स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल संभालेंगे। नए टेस्ट कप्तान गिल पर उम्मीदों का 'पहाड़ जैसा बोझ' होगा। दरअसल, इंग्लैंड में इंग्लैंड टीम को हराना किसी भी मेहमान टीम के लिए हमेशा टेढ़ी खीर रहा है। भारत का यहां रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत ने इंग्लैंड में केवल 9 टेस्ट मैच जीते हैं। वहीं, टीम इंडिया को इंग्लैंड की सरजमीं पर महज तीन बार ही टेस्ट सीरीज जीतना नसीब हुआ है।39 सालों में सिर्फ द्रविड़ को ये कामयाबी भारत ने इंग्लैंड में पिछले 39 सालों में केवल एक बार ही टेस्ट सीरीज जीती है। भारत ने आखिरी बा...