नई दिल्ली, जून 20 -- भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया है। यशस्वी ने 144 गेंदों में 100 रन पूरे किए। यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर का ये 5वां शतक है। इंग्लैंड में अपनी पहली पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल लीड्स में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का ये तीसरा शतक है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यशस्वी ने शतक ठोका है। यशस्वी जायसवाल ने 20 टेस्ट में 55.82 के औसत से 1898 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 90 का स्कोर पार करने के बाद लगातार दो चौके लगाकर शतक के करीब पहुंचे और एक रन लेकर शतक पूरा क...