सासाराम, अगस्त 11 -- इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट क्रिकेटर आकाशदीप सोमवार को अपने गृह जिले रोहतास पहुंचे। जैसे ही आकाशदीप का काफिला एनएच टू फोरलेन पर रोहतास जिले में प्रवेश किया, उनका जबरजस्त स्वागत किया गया। उनके स्वागत में जिले के युवा, खिलाड़ी, फैन, सामाजिक कार्यकर्ता उमड़ पड़े। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग 11 बजे तक आकाशदीप खुर्माबाद पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया गया। वहां जिंदाबाद नारे के बीच आकाशदीप पर बुलडोजर के द्वारा फूलों की बारिश की गई। इस बार उनके स्वागत के लिए रोहतास जिले के खेलप्रेमियों, युवाओं, समाजसेवियों ने भव्य तैयारियां की गई थी। जिले में प्रवेश के बाद उनके पैतृक गांव बड्डी तक कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। खुर्माबाद के बाद शिवसागर, जीएस स्कूल, टॉल गेट, कुम्हऊ गेट, म...