बेंगलुरु, जुलाई 27 -- भारतीय बल्लेबाज एन तिलक वर्मा को अगले महीने होने वाली घरेलू सत्र की शुरुआती टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी के लिए दक्षिण क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है। 22 साल के तिलक ने भारत के लिए चार वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह शानदार लय में है और इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर के लिए हाल ही में चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए है। रणजी ट्रॉफी फाइनल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले केरल के चार खिलाड़ियों ने 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है। इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम के उपकप्तान होंगे जबकि एम.डी. निधीश, बेसिल एन.पी. और सलमान निसार भी टीम में जगह पाने में सफल रहे। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (जो चोटिल ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड गए हैं), बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर आर. साई किशोर और मध्यक्र...