नई दिल्ली, अगस्त 18 -- इंग्लैंड के वॉल्परहैम्पटन में चार भारतीय मूल के लोगों को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6 बजे बिलस्टन के आर्बर ड्राइव पर कई लोगों के बीच में धारदार हथियारों से लड़ाई की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी वहां पर पहुंचे। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक कार पूरी तरह से खून से लथपथ थी। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 3 लोगों को खोजी कुत्तों की मदद से हिरासत में लिया गया। इनमें से दो को जमानत दे दी गई है, जबकि चार लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस हमले के आरोपी चार लोगों की पहचान हरदीप सिंह (28), हरप्रीत सिंह (25), मुकेश कुमार (30) और लखविंदर सिंह (26) के रूप में हुई है। इन ...