नई दिल्ली, मई 26 -- रविवार 25 मई को पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें लाहौर कलंदर्स की भिड़ंत क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम से हुई। रोमांचक मैच में लाहौर की टीम ने बाजी मारी। जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने भले ही 22 रन बनाए, लेकिन ये 22 रन महज 7 गेंदों में आए। गेंदबाजी में भले ही महंगे साबित रहे। उनकी इस परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा उनके पीएसएल 2025 के फाइनल के पहले के कुछ घंटों की हो रही है, क्योंकि उन्होंने डिनर बर्मिंघम में किया, ब्रेकफास्ट दुबई में, लंच अबूधाबी में और फिर डिनर पाकिस्तान में किया। दरअसल, सिकंदर रजा 24 मई की रात तक इंग्लैंड में जिम्बाब्वे की टीम के साथ नेशनल ड्यूटी पर थे। इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच तीसरे दिन खत्म हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएसएल 2025 फाइनल खेलने की इच्छा मन में जगी औ...