नई दिल्ली, जून 12 -- इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय दल में ऋषभ पंत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पहले भी वहां खेल चुके हैं। उनके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास इंग्लैंड में खेलने का पहले से अनुभव है। पिछले काफी समय से पंत का बल्ला खामोश है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके प्रदर्शन से खुश नहीं हैं लेकिन वह पंत को खुद को साबित करने के लिए एक मौका दिए जाने के पक्ष में हैं। ऋषभ पंत ने तो 2018 में इंग्लैंड के ही खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में जब वह बैटिंग करने आए थे तो दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा था। 2 मैच बाद उसी सीरीज में उन्होंने ओवल टेस्ट में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक भी जड़ा। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी। मैच की चौथी पारी में शतक जड़कर उन...