नई दिल्ली, मई 12 -- विराट कोहली ने पिछले कुछ दिनों से चल रही संन्यास की अटकलों पर मुहर लगाते हुए सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली आखिरी बार सफेद जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस दौरे पर कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए थे, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी और कई दिग्गजों ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। सेना दौरे पर कोहली का दबदबा देखने को मिलता है, खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर कोहली अन्य बल्लेबाजों से बेहतर नजर आते थे। विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले अपने करियर का अंत किया। अपने करियर के दौरान इंग्लैंड दौरे पर वह तीन बार जा चुके हैं और हर बार उन्होंने अलग-अलग चुनौतियां का सामना...